Top News
Next Story
Newszop

Haryana : CM सैनी ने पूरा किया वादा, अस्पतालों में फ्री मिलेगी यह सुविधा

Send Push

image

CM Nayab Singh Saini News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के पहले चुनावी वादे को पूरा करते हुए शुक्रवार को ऐलान किया कि गुर्दे (किडनी) की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को राज्य के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि हरियाणा, उच्चतम न्यायालय के उस निर्णय को भी आज ही लागू कर देगा जिसमें आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का राज्यों को अधिकार दिया गया है।

ALSO READ:

सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की बृहस्पतिवार को शपथ ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने भाजपा को लगातार तीसरा कार्यकाल देकर, कांग्रेस के झूठ और किसानों तथा गरीबों को भड़काने के प्रयासों को नाकाम कर दिया। सैनी ने कहा कि भाजपा को बड़ा जनादेश देकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा मुहैया की जाएगी। उन्होंने कहा कि (पदभार संभालने के बाद) मैंने गुर्दे की बीमारी से पीड़ित मरीजों से संबंधित निर्णय की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर किए।

ALSO READ:

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव में भी यह वादा किया था। डायलिसिस पर प्रतिमाह 20,000 से 25,000 रुपए का खर्च आता है लेकिन अब हरियाणा सरकार इसे वहन करेगी। सैनी ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के उस निर्णय को भी लागू करने का निर्णय लिया है जिसमें कहा गया है कि राज्यों को, आरक्षण देने के लिए अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है।

ALSO READ:

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में हमारे मंत्रियों ने आज से ही इस निर्णय को लागू करने का फैसला किया है। सैनी ने अपराधियों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चेतावनी देता हूं कि वे या तो हरियाणा छोड़ दें या सुधर जाएं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Loving Newspoint? Download the app now