सिरसा, 9 मई . स्थानीय पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रशार काे बताया कि जिला के गांव घोड़ावाली निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की.
पीडि़त की शिकायत पर सिरसा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बीती 25 अप्रैल को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जसकरण सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई.
पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर एक लाख रुपए, 5 एटीएम स्वेपिंग मशीन, 3/4 एटीएम तथा एक खाते की चैक बुक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उक्त आरोपी ने बताया कि उसके चाइना, कंबोडिया, दुबई इत्यादि देशो में साइबर अपराधियों के साथ संपर्क हैं, जिन्हें लोगों के खाते प्रोवाइड करवाकर उनसे कमीशन लेता है . उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ˠ
चेहरे पर सुकून, दिल में खुशी... धर्मशाला से लौट रहे खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था ट्रेन में रिएक्शन
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Operations with Advanced Automation