सीकर, 27 अप्रैल . फतेहपुर के बलोद भाखरा और नबीपुरा गांव के बीच रविवार दोपहर एक हादसे में मार्शल जीप में अचानक आग लगने से एक युवक की जलने से मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब आग बुझी, तब गाड़ी के भीतर युवक का जला हुआ शव देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मृतक की पहचान बागडोदा गांव निवासी नटवर (32) पुत्र समर सिंह राजपूत के रूप में हुई है. नटवर भवन निर्माण का ठेकेदारी का कार्य करता था. उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह शादीशुदा था. परिवार में अब उसकी मां हैं, जो गृहिणी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नटवर अपनी मार्शल जीप से नबीपुरा गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी में अचानक आग लग गई. धुंआ और लपटें उठती देख आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े. संसाधनों के अभाव में लोगों ने पास के खेतों से मिट्टी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक जीप पूरी तरह खाक हो चुकी थी.
आग बुझने के बाद जब लोगों ने भीतर झांका तो जीप में नटवर का जला हुआ शव पड़ा मिला. शव की स्थिति देखकर मौजूद लोगों में शोक और स्तब्धता का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही दमकल और फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने भी बचाव कार्य का जायजा लिया, हालांकि तब तक आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण की संभावना भी खंगाली जा रही है.
घटना के बाद बागडोदा गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय लोग नटवर को मिलनसार और मेहनती युवक के रूप में जानते थे. उसकी असमय मृत्यु से परिजन एवं ग्रामीण सदमे में हैं.
—————
/ रोहित
You may also like
UP मे 11 किमी के नए हाईवे को मिली हरी झंडी, 96 गांवों की किस्मत बदलेगा ये हाईवे 〥
डंपर ट्रक व बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर, दो की मौत,पांच अन्य गंभीर घायल
राजस्थान के इस जिले में BJP नेता के करोड़ों की इमारत हुई जमीदोज, 8 बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध स्कूल
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closure Announced Across India, Starting with Labour Day
HIT: The Third Case और Retro की रिलीज़ पर चर्चा