देहरादून, 02 मई . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासकीय आवास पर नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में हाल ही में हुई घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को राज्य में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नैनीताल में पीड़िता को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. इस घटना पर अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ हर स्थिति पर नजर रखने को कहा है. हमारी सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफ़वाह फैलाने पर तत्काल उनकी पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही वैरिफिकेशन अभियान को भी तेज करने के लिए निर्देश दिए.
उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू, ये है सबसे बड़ा मुद्दा
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया 〥
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन 〥
भारत के 6 बड़े मुस्लिम व्यवसायी जो दुनिया भर में बढ़ा रहे हैं भारत का गौरव, आइए जानते हैं कौन? 〥
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव