वाराणसी, 25 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों— रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, घाटों और प्रमुख बाजारों—पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं.
इसी के तहत, वाराणसी में रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जैसे ही शासन स्तर से अंतिम दिशा-निर्देश मिलेंगे, उन्हें शहर छोड़ना होगा. पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार इन 10 पाकिस्तानी नागरिकों में महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से एक वृद्ध महिला हिन्दू हैं और महमूरगंज क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके दो बेटे पाकिस्तान में हैं. नोटिस मिलने के बाद से वह महिला काफी उदास बताई जा रही हैं. इसी तरह कराची निवासी एक 85 वर्षीय वृद्ध शिवपुर में अपने भांजे से मिलने आए हैं. वे 45 दिन के विज़िटर वीज़ा पर भारत आए हैं, जिसमें से 40 दिन पूरे हो चुके हैं. बताया गया कि उनका परिवार भारत-पाक विभाजन के समय यहीं बस गया था और वह अपनी बहन से मिलने अक्सर वाराणसी आते रहते हैं.
गौरतलब हो कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केन्द्र सरकार के सख्त आदेश के क्रम में काशी में आए हुए पाकिस्तानी नागरिकों के परिजन व रिश्तेदार कोतवाली स्थित एलआईयू के कार्यालय में पहुंचे. सभी ने अपनी बात रखी. अफसरों ने कहा कि शासनादेश आने के बाद उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पहलगाम हमले पर बोले वीडी शर्मा, 'आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर हो कार्रवाई'
अंदाज़ अपना अपना की फिर से रिलीज़: पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अंटार्कटिका में बर्फीली ठंड में बियर का अनोखा अनुभव
प्रेम प्रसंग में गोलीबारी: प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारा, फिर आत्महत्या की
आईपीएस सरोज कुमारी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं