कोलकाता, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बाद से देशभर में चिंता का माहौल है. पहलगाम आतंकी हमले में जहां 26 पर्यटकों की मौत हुई, वहीं इसी दौरान पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के तेहट निवासी सेना के जवान झंटु अली शेख की भी शहादत हो चुकी है. इसी पृष्ठभूमि में अब हुगली ज़िले के एक सैनिक के घर पर धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई है.
घटना हुगली ज़िले के धनियाखाली थाना अंतर्गत चैतन्यबाटी गांव की है. यहां के निवासी गौरव मुखोपाध्याय भारतीय सेना में दो वर्ष पूर्व भर्ती हुए थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.
रविवार को गौरव के घर की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया जिसमें लिखा था– “पाकिस्तान जिंदाबाद. गौरव का सिर चाहिए. बंगाल को पाकिस्तान बना देंगे.” यही नहीं, अगले दिन यानी सोमवार को भी एक और वैसा ही पोस्टर उसी घर में खिड़की के ज़रिए फेंका गया.
घटना के बाद गौरव के पिता गौतम मुखोपाध्याय ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. हुगली ग्रामीण पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो युवक स्कूटर से आए और पोस्टर चिपका कर चले गए. अब यह जांच का विषय है कि वे युवक कौन थे – क्या यह कोई शरारत थी या फिर इसके पीछे आतंकी मानसिकता या किसी गुट का हाथ है?
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक असीमा पात्रा जवान के घर पहुंचीं और परिवार को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन गंभीरता से जांच कर रहा है. जो कोई भी इस घटना के पीछे है, उसे जल्द पकड़कर कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.
/ ओम पराशर
You may also like
परेश रावल का दावा- पेशाब पीने से हुए थे ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मुस्लिम महिला का विवादास्पद वीडियो
ट्रंप के नागरिकता फैसले से गर्भवती महिलाओं में चिंता
जारवा जनजाति: गोरी संतान के लिए मातम और काली संतान की प्रार्थना
रायबरेली की सेवा में निरंतर समर्पित रहूंगा, संसदीय क्षेत्र के दौरे का दिन सार्थक और प्रेरणादायी रहा : राहुल गांधी