धर्मशाला, 04 मई . उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बताया कि रैत विकास खंड की 61 पंचायतों में गत दो वर्षों के दौरान ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि से क्षेत्र में रास्तों, कूहलों, पौधारोपण, पिट, गौ शेड तथा प्रोटेक्शन वॉल इत्यादि का निर्माण किया गया है.
रविवार को शाहपुर के रैत स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के उपरांत पठानिया ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैत विकास खंड में कार्यरत 165 स्वयं सहायता समूहों को, जिनमें लगभग 1000 महिलाएं सक्रिय रूप से जुड़ी हैं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 4.17 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं. यह राशि महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु दी गई है, जिससे वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें.
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है. उन्होंने मौके पर उपस्थित आमजन की समस्याएं भी सुनीं और अधिकतर मामलों का निपटारा स्थल पर ही किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
साउथ के यह 9 सुपरस्टार्स चार्ज करते हैं सब से ज़्यादा पैसे.. करोड़ों की फैन फॉलोइंग और अरबों की फीस। 〥
पुस्तक समीक्षा : 'हम भारत के लोग' बात करती है लोकतांत्रिक अधिकारों सामाजिक न्याय की दिशा पर
ऋषभ पंत का एक और निराशाजनक प्रदर्शन, ऑनर नहीं छिपा पाए अपनी निराशा...
हमने अपनी 85 साल की ज़िंदगी में इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे: अरशद मदनी
बिना हेलमेट के पुलिस को चकमा देने वाले युवक की जुगाड़ हुई वायरल