नई दिल्ली, 19 मई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर खुलकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस लापरवाही के शिकार रहे हैं. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश द्वारा हाल में प्रोटोकॉल को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देश में प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यह बयान ‘द कॉन्स्टिट्यूशन वी अडॉप्टेड (विद आर्टवर्क्स)’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में दिया. इस पुस्तक का संपादन विजय हंसारिया ने किया है. कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित हुआ था, जिसमें न्यायपालिका, विधायिका और कानूनी क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे.
उपराष्ट्रपति ने कहा, “आज सुबह मुझे याद दिलाया गया कि प्रोटोकॉल केवल व्यक्ति नहीं बल्कि उस पद की गरिमा का सवाल है. हमें उसमें विश्वास रखना चाहिए. मुख्य न्यायाधीश ने यह बात देश के लिए कही थी और मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने इस दिशा में ध्यान खींचा.”
उन्होंने व्यथा जाहिर करते हुए कहा, “आपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं. मैं जब इस पद से हटूंगा, तो अपने उत्तराधिकारी के लिए यह सुनिश्चित करूंगा कि उनकी तस्वीर वहां हो.”
धनखड़ ने सिविल सेवकों की उदासीनता पर भी सवाल उठाए. उनका कहना था कि कई बार नियमों की अनदेखी जानबूझकर होती है, जो गलत परंपरा की शुरुआत करती है.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल उनके सम्मान की बात नहीं है, बल्कि पद की गरिमा से जुड़ा मसला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे मामलों में सतर्कता बरती जाएगी.
उन्होंने अंत में दोहराया कि लोकतंत्र में हर पद का सम्मान जरूरी है. प्रोटोकॉल न केवल औपचारिकता है बल्कि यह संस्थागत संतुलन और मर्यादा का प्रतीक है.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
20 मई को अचानक खुल जाएगी इन राशि वालों की बंद किस्मत
हम युद्ध को तैयार, पर जंग किसी के हित में नहीं होती... मिलिट्री एक्सपर्ट बोले
आज का वृश्चिक राशिफल, 20 मई 2025 : दिन खुशियों से भरा रहेगा, व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे
पीएसयू डिफेंस स्टॉक HAL में निवेश करना सही? अगर हां! तो कितना ऊपर जाएगा भाव, ब्रोकरेज जेफरीज, जेपी मॉर्गन से जानें
आज का सिंह राशिफल, 20 मई 2025 : कामकाज में व्यस्तता रहेगी, आर्थिक लाभ की संभावना