भोपाल, 09 मई . राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की रात आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, जबलपुर संभागायुक्त के रिक्त पद पर 9 दिन बाद धनंजय सिंह भदौरिया को पदस्थ किया गया है. साथ ही दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे संकेत भोंडवे का नगरीय विकास और आवास विभाग का आयुक्त बनाया है. अभी आयुक्त की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के सचिव सिबि चक्रवर्ती एम के पास थी.
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को जबलपुर कमिश्नर के पद से अभय कुमार वर्मा रिटायर हो गए थे. अब उनके स्थान पर शुक्रवार को धनंजय सिंह भदौरिया को पदस्थ किया है. भदौरिया अभी आयुक्त अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के पद पर पदस्थ हैं. उनके विभागों की जिम्मेदारी मीनाक्षी सिंह उपसचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को सौंपी गई है.
इसी आदेश में पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत संकेत एस भोंडवे को आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास विभाग पदस्थ किया है. भोंडवे के चार्ज लेने के बाद सिबि चक्रवर्ती एम सचिव मुख्यमंत्री केवल आयुक्त नगरीय प्रशासन व विकास के पद से मुक्त होंगे. सिबि चक्रवर्ती के पास भवन विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.
तोमर
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ˠ
Instagram पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखने वाली 19 वर्षीय युवती गिरफ्तार, कई धाराओं तहत मामला दर्ज; पुणे में विवाद
sankashti chaturthi: एकदंत संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें शुभ मुहूर्त, योग
गहनु लमाई: श्रीलंकाई सिनेमा की अनमोल धरोहर का पुनरुद्धार
आयुर्वेदिक उपाय से गाल ब्लैडर स्टोन का सफल इलाज