बलरामपुर, 21 अप्रैल . जिले के रामानुजगंज नगर के चार मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों का चयन हरिद्वार के लिए हुआ है. सातवीं आईएसएफ राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के हरिद्वार में 26 व 27 को किया जा रहा है.
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व शुभकामनाएं देने के लिए रविवार शाम को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमारे रामानुजगंज के खिलाड़ी हरिद्वार से अवश्य मेडल जीतकर आएंगे और अपने शहर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन करेंगे. मार्शल आर्ट कराटे के मुख्य प्रशिक्षक शिहान तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 500 से अधिक बालक, बालिका, महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें हमारे बलरामपुर जिले के चार खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें कृष्ण कुमार विश्वकर्मा का सीनियर वर्ग में अंडर 61 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में. सोनी विश्वकर्मा का सीनियर वर्ग में अंडर 45 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में. महिमा सिंह का सबजूनियर वर्ग के 1 व 10 वर्ष में कुमिते व काता इवेंट्स में, कलमू अंसारी का सीनियर वर्ग में अंडर 50 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में .शुभकामनाएं देने के लिए वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद विजय रावत, अंकित गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अवधेश यादव व काफी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
'मुझे अपने परिवार से बात करनी है', 26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा की मांग, दिल्ली कोर्ट में 23 अप्रैल को होगी सुनवाई..
अयोध्या के 6 प्रमुख प्रवेश द्वारों को पर्यटक केंद्र बनाएगी योगी सरकार
राहुल गांधी कर रहे भारत का अपमान, गड़बड़ी कांग्रेस के अंदर, चुनाव आयोग में नहीं : संजय निरुपम
सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी तीन महीने बाद 24000 के पार, निवेशकों की पूंजी 7 लाख करोड़ बढ़ी
दिल्ली : भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, 'आप' ने नहीं उतारे प्रत्याशी