भोपाल, 7 मई . मप्र में विधानसभा चुनाव भले ही तीन साल दूर हों, लेकिन कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. बुधवार काे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मैराथन बैठकें होंगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हाेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे से चुनाव प्रबंधन विभाग की पहली बैठक होगी. इस बैठक में वार्ड और पंचायत समितियों के गठन, वोटर लिस्ट रिव्यू, बूथ समितियों के मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद सुबह 11:30 बजे प्रशिक्षण विभाग के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में आगामी ट्रेनिंग प्रोग्रामों पर चर्चा होगी. दोपहर 12:30 बजे मीडिया विभाग और सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं के साथ बैठक होगी. दोपहर दो बजे सोशल मीडिया विभाग का रिव्यू करेंगे. अपरान्ह 3:30 बजे संगम नेतृत्व टीम के साथ बैठक होगी. इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे भोपाल से रवाना होंगे. रात 10 बजे वह रतलाम पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम वहीं करेंगे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
पुलिस व आबकारी टीम ने ट्रक से 125 बोरी भांग पकड़ी
गुरुवार काे जारी होगा रीट 2024 का परिणाम, 14.29 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार
झांसी में हुआ आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का पूर्वाभ्यास
मुरादाबाद में पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ रोहिंग्या की तलाश जारी
धमतरी जिले में 10वीं बोर्ड का 72.01 प्रतिशत तथा 12वीं बोर्ड का परिणाम 81.56 प्रतिशत रहा