झज्जर, 25 अप्रैल . जिला के गांव साहलावास के निवासी सेना के अग्निवीर नवीन जाखड़ की शुक्रवार को बेहद गमगीन माहौल में पूर्ण सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. नवीन की गत बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में सैन्य अभ्यास के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. वह देश की रक्षा में योगदान देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले सेवा में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुए थे.
अग्निवीर नवीन जाखड़ की आयु करीब 20 साल थी. उनकी अंत्येष्टि के अवसर पर राज्य सरकार के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद दीपेंद्र ने अंतिम यात्रा में नवीन को कंधा दिया. पार्थिव शरीर लेकर आए सैनिकों और पूर्व सैनिकों ने नियम अनुसार शस्त्र झुकाकर सम्मान प्रकट किया. झज्जर की विधायक गीता भुक्कल भी इस अवसर पर मौजूद रही. अग्निवीर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक के द्वारा अंत्येष्टि स्थल पहुंचा गया. काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर बहादुर अग्निवीर नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए. नवीन जाखड़ की पार्थिव देह गांव पहुंची तो नवीन के पिता अजय जाखड़ मां कविता देवी और अन्य परिजन दहाड़ें मारकर रोए. नवीन का दाह संस्कार ग्राम पंचायत की भूमि में किया गया. इससे पूर्व सेवा अधिकारियों ने नवीन के पिता को वह राष्ट्रीय ध्वज सौंपा जो नवीन के पार्थिव शरीर को उड़ाया गया था. करीब डेढ़ साल पहले 12वीं कक्षा पास करते ही नवीन सेना में अग्निवीर भर्ती हो गए थे. बड़ा भाई लोकेश भी नवीन के साथ ही सेना में भर्ती हुआ. वह भी बारामूला के पास ही तैनात है. इन बहादुर भाईयों के पिता अजय जाखड़ गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं. मां कविता देवी गृहिणी हैं. नवीन महीनाभर पहले ही छुट्टियां पूरी होने के बाद घर से ड्यूटी पर लौटे थे. गत 23 अप्रैल को शस्त्रों का अभ्यास करने के दौरान नवीन को गोली लगने की सूचना उसके भाई अग्निवीर लोकेश को मिल गई थी. उन्होंने फोन से अपने चाचा कुलदीप को इसकी सूचना दी. लोकेश ने अपने पिता व अन्य परिजनों से चर्चा की और छुट्टी लेकर गुरुवार को गांव पहुंच गया था. त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास छिकारा ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अग्निवीर नवीन जाखड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या