Next Story
Newszop

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से नीचे उतरे, जनहानि नहीं

Send Push

सुरेन्द्रनगर, 23 अप्रैल . सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए. इससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है.

सुरेन्द्रनगर रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह मालगाड़ी के 2 वैगन रेलवे ट्रैक से उतर गए. सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी प्रवेश कर रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे से इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ. घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी समेत इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. कुछ घंटों के बाद स्थिति सामान्य हो पाई. मालगाड़ी का स्पीड कम होने से किसी तरह की जानहानि नहीं हुई. बाद में मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now