धर्मशाला, 19 अप्रैल .
एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि एचआरटीसी को आत्मनिर्भर एवं व्यवहार्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को मजबूती देने के उद्देश्य से ही कार्य किया जा रहा है. निगम के बेड़े में समय-समय पर नई बसें शामिल कर लाभ अर्जित करने वाले रूट आरंभ किए जा रहे हैं.
शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. बीते दिनों में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे. अब बसों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है. सरकार बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने जा रही है. इसकी शुरुआत हो गई है. हाल में 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी नई वोल्वो बसें भी खरीदने जा रही है ताकि एचआरटीसी के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके. शनिवार को धर्मशाला में परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से एचआरटीसी की बसें यात्रियों के लिए आरामदायक सफर और विश्वास का पर्याय बन गई हैं.
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की असली ताकत इसके कर्मचारियों की निपुण कार्यशैली और समर्पण भाव में निहित है, जो दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने ही दो वर्ष का अनुबंध काल पूर्ण करने वालों सबसे पहले नियमित किया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला मंडल में 601 रूट्स चलाए जा रहे हैं जिनमें से 378 लोकल तथा 223 लाॅंग रूट संचालित हो रही हैं. इस मंडल 2485 कर्मचारी अपने सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा सम्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं इस सुविधा का लाभ करीब 65214 लोग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा मंडल के अधीन 16 बस अड्डों का संचालन भी किया जा रहा है तथा आधुनिक सुविधा से लैस अड्डों के निर्माण के लिए भी सरकार कदम उठा रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी ने अपनी बसों में कैशलेस भुगतान विकल्प भी शुरू किया है, हिमाचल प्रदेश परिवहन क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है. कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें जनमानस को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने का सर्वश्रेष्ठ साधन हैं. प्रदेश सरकार परिवहन निगम को और बेहतर बनाकर लोगों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने और निगम को देश की बेहतरीन इकाइयों में से एक बनाने के लिए प्रयासरत है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाली बसों पर निगम की ओर से जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा. वहीं जगह-जगह नाका और टीमों के माध्यम से अवैध रूप वोल्वो बसों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन