तमलुक, 28 अप्रैल . पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार सुबह महिषादल में गोयनखाली रोड पर हुई.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोयनखाली से एक बस यात्रियों को लेकर तेरपेखिया जा रही थी. इस बीच बस गोयनखाली में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्टीयरिंग टूटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के दाईं ओर एक निर्माणाधीन सैलून और दुकान से जा टकराई.
इधर खबर मिलने पर विधायक तिलक चक्रवर्ती और स्थानीय नाटसाल के प्रमुख शिवप्रसाद बेरा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 को महिषादल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तमलुक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
है.
—————
/ गंगा
You may also like
असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है: शेषनारायण गजेंद्र
बलरामपुर : कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 8 करोड़ 25 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
झारखंड को नहीं बनने दिया जाएगा घुसपैठियों की शरणस्थली : चंपाई
मोतिहारी में बेटी ने मां की हत्या कर प्रेमी के साथ भागी
पति ने दांतों से काटा पत्नी का होंठ. अस्पताल में लगाने पड़े 16 टांके ⤙