कोलकाता, 20 अप्रैल . सियालदह डिवीजन के महिला स्पेशल मातृभूमि लोकल में अब पुरुष भी यात्रा कर सकेंगे. यह निर्णय लिया गया है कि इस ट्रेन के कुछ डिब्बों में न केवल महिला यात्री, बल्कि पुरुष यात्री भी सफर कर सकेंगे. शनिवार को रेलवे ने इसकी घोषणा की है.
इस संबंध में सियालदह डिवीजन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि लोकल ट्रेनों में महिला डिब्बों की संख्या पहले ही बढ़ा दी गई है. पुरुष यात्री भी आराम से यात्रा कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए मातृभूमि लोकल ट्रेनों के कुछ कोचों को जनरल कोच में परिवर्तित किया जाएगा. जहां पुरुष और महिलाएं दोनों सवारी कर सकते हैं.
हालांकि महिलाओं के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने को लेकर यात्रियों ने सियालदह डिवीजन में कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. उनका आरोप है कि सामान्य डिब्बों की संख्या कम हो गई है और पुरुष यात्रियों को यात्रा करने में कठिनाई हो रही है.
हालांकि रेलवे ने मातृभूमि लोकल के कोचों में बदलाव के पीछे तर्क दिया है कि ये विशेष महिला ट्रेनें पूरी सीटें भरे बिना ही चल रही हैं. परिणामस्वरूप, कुछ कोच पुरुष और महिला दोनों यात्रियों के लिए आवंटित किए गए हैं. इससे महिला यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी.
—————
/ गंगा
You may also like
इस दिन भूलकर भी न करे पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ ∘∘
क्रिकेट रिकॉर्ड्स: ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में लगाए लगातार 7 छक्के, रचा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
शुक्रदेव और मां लक्ष्मी मिलकर करेंगे इन 4 राशियों को मालामाल,दुख और कंगाली आसपास भी नहीं भटकेगी ∘∘
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग ∘∘
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी