मेदिनीपुर, 20 अप्रैल . राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी का दौरा करने जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, वहां मुख्यमंत्री जिंदल समूह की एक ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखने वाली हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी पहुंचेगी जहां पर जिंदल समूह के 800 मेगावाट के विद्युत उत्पादन सयंत्र का शिलान्यास करेंगी. उसके बाद मेदिनीपुर पहुंचेंगी और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद मंगलवार यानी 22 अप्रैल को वह अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगीं.
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 2008 में एक स्टील फैक्ट्री का निर्माण होना था. फैक्ट्री की आधारशिला भी आम जनता द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर रखी गई थी लेकिन उसका काम नहीं हो सका. जिसके कारण शालबनी के निवासियों के लिए घर के नजदीक रोजगार पाने का सपना अभी भी अधूरा है.
यह ताप विद्युत संयंत्र दो हजार एकड़ औद्योगिक भूमि पर बनाया जाएगा. जिसकी आधारशिला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रखेंगी.
—————
/ गंगा
You may also like
साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक
मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में किया भावुक खुलासा
सूर्य का कन्या राशि में गोचर जीवन में लाएगा बड़ा बदलाब इन 6 राशियों का खुलेगा धन दौलत का पिटारा
'नसीब अपना-अपना' की चंदू: अब एक खूबसूरत हुस्नपरी
27 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से