Next Story
Newszop

राज्य के पर्यटन विकास का माॅडल बना फिरोजाबाद का सामौर बाबा धाम

Send Push

-इस मॉडल को सबसे पहले नाथ कारिडोर और गोमती उद्गम स्थल पर किया जाएगा अमल

लखनऊ, 24 मई . जनपद फिरोजाबाद के करहरा गांव में स्थित सामौर बाबा धाम का पर्यटन विकास पूरे राज्य के लिए माॅडल बन गया है. अब पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है. सामौर बाबा धाम का भ्रमण करने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यह स्थान ग्राम करहरा सिरसागंज से पेगू मार्ग पर लगभग 03 किमी दूरी पर स्थित है.

ऐसी मान्यता है कि यहां शिव दैवीय शक्ति वाली चमत्कारी मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पूर्व स्वत: प्रकट हुई हैं. रिद्धि-सिद्धि चमत्कारी शक्तियों की अनेक घटनाएं चर्चा व किवंदतियों में सुनने को मिलती है. प्राचीन काल से ही यहाँ मोहर छठ एवं होली मेला लगता है. मेला में नव विवाहित दंपती विवाह की पगड़ी (मोहर) को विसर्जन हेतु यहां आते है तथा चिरंजीवी जीवन का आर्शीवाद प्राप्त करते है.

स्थल पर अविरल गंगा (गंगा का जल नहर के माध्यम से) का प्रवाह पुनः प्रारम्भ हुआ जो सरोवर में जाता है. इस प्रकार सरोवर का जल सदैव स्वच्छ बना रहता है. सरोवर की सीढ़ियां एवं दोनों ओर स्थित गजीबो भी है, जो कि परिसर के आकर्षण बढ़ाते हैं. सरोवर में म्यूजिकल फाउटेन एवं नौकायन की सुविधा भी है. परिसर का विकास सुनियोजित ढंग से किया गया है. मुख्य मार्ग एवं ग्राम की तरफ से प्रवेश हेतु मुख्य द्वारों का निर्माण किया गया. उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उक्त योजना का संचालन एवं कार्यों का रख-रखाव उच्च कोटि का है. हमारा प्रयास है कि राज्य के अन्य गंतव्यस्थलों पर भी यह माडल लागू हो. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भ्रमण के लिए सामौर बाबा धाम भेजा जा रहा है. इस स्थल पर सत्संग हॉल का निर्माण, सुलभ प्रसाधन का निर्माण, शॉप का निर्माण, पँहुच मार्ग का निर्माण, स्टोर बैंच, स्टोन डस्टविन, मन्दिर परिसर में रेड स्टोन से फर्श का निर्माण, पार्क/चिल्ड्रन प्ले ग्राउण्ड, कुंड का सुदढ़ीकरण कराया जाएगा.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now