चिक्कमगलुरु, 5 मई | विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की ओर से सोमवार को बुलाए गए चिक्कमगलुरु बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और कर्नाटक के मंगलुरु में हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के विरोध में यह बंद आहूत की गयी थी. जिला प्रशासन ने बंद के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिले में धारा 163 लागू होने के कारण सार्वजनिक समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध था. लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओंकारेश्वर मंदिर से हनुमंतपा सर्किल तक जुलूस निकाल कर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
बंद के दौरान शहर के अधिकांश इलाकों में दुकानें भी बंद रहीं. मॉल और होटल भी बंद रहे. श्रृंगेरी, कलसा, कोप्पा, एनआरपुर के लोगों ने जहां बंद का पूरा समर्थन किया. वहीं एमजी रोड, मार्केट रोड, आईजी रोड पर दुकानदारों ने सुबह 10 बजे के बाद भी दुकानें नहीं खोलीं. मुदिगेरी, कूट्टीघेरा, कोप्पा, श्रींगेरी में दुकानें और व्यवसाय संस्थान बंद रहे. हालांकि, लेआउट में छोटी दुकानें खुली रहीं. इसके अलावा सरकारी कार्यालय और कॉलेज खुले रहे. बंद का कादुर, अज्जम्पुरा और तारिकेरे तालुकों में कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिला. बसें और ऑटो सामान्य रूप से चलते रहे.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गयी थी, जबकि कर्नाटक के मंगलुरु में हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की एक मई को हत्या कर दी गई थी. एक मई की रात सुहास अपनी गाड़ी में अपने पांच दोस्तों के साथ घूम रहा था. तभी एक स्विफ्ट कार और पिकअप ट्रक में सवार पांच-छह हमलावरों ने उसकी गाड़ी को रोका. उन्होंने सुहास को बाहर खींच लिया और उस पर धारदार हथियारों से हमला किया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 134 रनों का मामूली लक्ष्य
Indian Navy Successfully Tests MIGM Missile Amidst Rising Tensions with Pakistan — Here's What Makes It a Game-Changer
डीएसटी की व्यापक समीक्षा बैठक, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीप टेक पर दिया गया जोर
खड़ी ट्रक में घुसी बस, हेल्पर की मौत, दस लोग घायल
कोरबा : सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन