ऊना, 10 मई . जिला ऊना के अंब उपमंडल के भरवाईं क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ भटेड़ गांव में शुक्रवार बीती रात एक गैर-आबादी क्षेत्र में धातु का एक संदिग्ध उपकरणनुमा टुकड़ा गिरने की सूचना मिली है. यह घटना 9 और 10 मई की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए. प्रारंभिक जांच में यह धातु टुकड़ा निष्क्रिय पाया गया है तथा किसी प्रकार की जनहानि अथवा संपत्ति को नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
इस संबंध में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घटना की सूचना सेना की संबंधित इकाई को दे दी गई है. विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वस्तु की तकनीकी जांच कर रही है.
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें. उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है.
किसी भी सूचना, सहायता, जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
किसी भी प्रकार की सूचना, सहायता अथवा जानकारी के लिए नागरिक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ऊना से निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं :
दूरभाष– 01975-225045, 225046, 225049
मोबाइल– 9459457476
ईमेल – ddmauna@gmail.com
—————
/ विकास कौंडल
You may also like
फीफा ने 2031 संस्करण से महिला विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने को मंजूरी दी
शनिवार की सुबह से इन राशियों के जीवन में आएगा उजाला, दीपक की तरह उज्जवल होगा भाग्य
अगर बीसीसीआई Virat Kohli के संन्यास को स्वीकार कर ले तो टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर?
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ˠ
इस वर्ष केरल में 27 मई को दस्तक दे सकता है मानसून: आईएमडी