यश और अमन का कबड्डी लीग में चयन
पलवल, 25 अप्रैल . श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के दो स्टूडेंट को राष्ट्रीय स्तर की स्टूडेंट्स कबड्डी लीग में खेलने का अवसर मिला है. बीकॉम ऑनर्स के स्टूडेंट यश भाटी और डिप्लोमा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्टूडेंट अमन इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. यह प्रतियोगिता जून माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी. दोनों खिलाड़ी वर्तमान में विश्वविद्यालय में कबड्डी का अभ्यास कर रहे हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने स्टूडेंट को शुभकामनाएं दी हैं. यश भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय में उन्हें कबड्डी की बारीकियां सीखने का अवसर मिला. वहीं अमन ने अपने कोच अनिल कटारिया का आभार व्यक्त किया. विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण से लेकर अन्य खेल सुविधाएं प्रदान की जाएगी. दोनों खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय को दिया है. उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
बच्चे के जख्मों पर नर्स ने भर दी feiquick. सर्जरी के बाद किया ऐसा हाल, हुई सस्पेंड ⤙
अगर आप भी है भारत के नागरिक तो जरूर बनवा लें ये 8 'कार्ड', हर महीने सरकार से मिलेंगी इतनी सुविधाएं कि बच जाएगा आधा खर्चा ⤙
सड़क पर तड़पती लड़की का ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज, बदले में लड़की ने उसके साथ ⤙
मुख्तार माई: पाकिस्तान की साहसी बेटी की प्रेरणादायक कहानी
LIC में निवेश: जानें कब होगा आपका पैसा डबल