—नगर निगम के पहले बॉन्ड को प्रदेश में 8.01 प्रतिशत की कम कूपन दर मिली
वाराणसी,06 मई . वाराणसी नगर निगम के लिये मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा. नगर निगम ने 8.01 प्रतिशत की कूपन दर पर निजी प्लेसमेंट के आधार पर नगर निगम बांड जारी करके सफलतापूर्वक 50 करोड़ रुपये जुटा लिए. उत्तर प्रदेश के पॉच नगर निगमों क्रमशः गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ में जारी म्यूनिसिपल बांड में से वाराणसी नगर निगम का यह कूपन दर सबसे कम रही. यह बोली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर लगाई गई.
नगर विकास विभाग, उ0प्र0 के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के कक्ष में तथा उनकी अध्यक्षता में म्यूनिसिपल बांड की सारी प्रक्रिया पूर्ण की गयी. म्यूनिसिपल बांड जारी करने में मेसर्स ए.के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर कम मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभाई . मेसर्स एकेएस कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज ने जारीकर्ता के आंतरिक सलाहकार की प्रमुख भूमिका निभाई. यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी.
म्यूनिसिपल बॉन्ड के ज़रिए जुटाई गई राशि से वाराणसी में होने वाले कार्य
म्यूनिसिपल बांड के अन्तर्गत डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल, तथा शहर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या तथा नगर वासियों की बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए और नगर निगम के आर्थिक मजबूती के साथ ही शहर के बुनियादी विकास कार्य को पूरा करने का कार्य किया जायेगा.
इसी तरह लहुराबीर रोड पर भूमिगत पार्किंग के साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स का विकास कार्य,लहुराबीर रोड पर घोड़ा अस्पताल के भूमि पर भूमिगत पार्किंग के साथ-साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य किया जायेगा. इस क्षेत्र में भूमिगत पार्किंग तथा मार्केट काम्प्लेक्स के बनने से स्थानीय नागरिकों एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी साथ ही नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यहॉ पर भूमिगत पार्किंग बनने से इस क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निदान मिलेगा.
‘एए’ रेटिंग मिली
नगर निगम म्यूनिसिपल बॉन्ड को दो क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों यानी इंडिया रेटिंग्स और एक्यूट से ‘एए’ रेटिंग मिली है. बॉन्ड को ब्याज और मूलधन के पुर्नर्भुगतान दायित्वों को समय पर पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का भी समर्थन प्राप्त होगा. नगर निगम, वाराणसी को म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए भारत सरकार से 6.50 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन राशि भी मिलेगा. म्यूनिसिपल बांड के अन्तर्गत प्रथम चरण में केवल संस्थागत निवेशकों के लिए खोला गया है, जिनमें बैंक, बीमा कंपनियां एवं बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाएं शामिल हैं.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती है ˠ
हाथों में होती है आपकी तकदीर, अगर है यह रेखा तो फिर आप भी है भाग्यशाली...
कांग्रेस पाकिस्तान को दे रही है क्लीन चिट: शहजाद पूनावाला
महाराष्ट्र के 16 शहरों में मॉक ड्रिल, बजेगा सायरन, होगा ब्लैकआउट
संकट मोचन के आशीर्वाद से इन राशियों के सितारे रहेंगे मजबूत, व्यापार में मिलेगी तरक्की, बनेगा हर बिगड़ा काम