प्रयागराज, 19 मई . नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा के दौरान सक्रिय सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को सराय इनायत एवं लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया.
पकड़े गिरोह के सदस्यों के कब्जे से एक मक्खी ईयर ब्लूटूथ डिवाइस, दो सिम डिवाइस, सात एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा, तीन पेज ब्लूटूथ डिवाइस सिम डिटेल, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन सिम कार्ड, पांच सिम कार्ड बरामद बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े सॉल्वर गैंग के सदस्यों में फूलपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव निवासी शंभू नाथ प्रजापति पुत्र शिव शंकर प्रजापति, फूलपुर के लीलहट गांव निवासी सूरज सिंह मौर्य पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार मौर्य, फूलपुर के कन्नौजा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र सूर्यबली है. उक्त युवकों के खिलाफ 18 मई की रात सरायइनायत थाने में धारा-11/13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 व धारा-112/318(2)/318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई.
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग राज्यों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर मक्खी ब्लूटूथ डिवाइस, सिम डिवाइस आदि की सहायता से नकल कराते थे, जिसमें हम लोग प्रति अभ्यर्थी 10 से 15 लाख रुपये लेते थे तथा आपस मे बांट लेते थे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
20 मई को अचानक खुल जाएगी इन राशि वालों की बंद किस्मत
हम युद्ध को तैयार, पर जंग किसी के हित में नहीं होती... मिलिट्री एक्सपर्ट बोले
आज का वृश्चिक राशिफल, 20 मई 2025 : दिन खुशियों से भरा रहेगा, व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे
पीएसयू डिफेंस स्टॉक HAL में निवेश करना सही? अगर हां! तो कितना ऊपर जाएगा भाव, ब्रोकरेज जेफरीज, जेपी मॉर्गन से जानें
आज का सिंह राशिफल, 20 मई 2025 : कामकाज में व्यस्तता रहेगी, आर्थिक लाभ की संभावना