वाराणसी, 06 मई . महाराष्ट्र के संभाजी नगर से दर्शन-पूजन के लिए काशी आए एक अधेड़ श्रद्धालु की मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंद (54) पुत्र मुरलीधर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला गया.
पुलिस के अनुसार, संभाजी नगर से 54 श्रद्धालुओं का दल काशी दर्शन पूजन के लिए आया है. मंगलवार सुबह सात पुरुष और सात महिलाएं नाव से गायघाट के सामने गंगा पार रेती पर स्नान के लिए गए थे. स्नान के दौरान मुकुंद नाम के एक श्रद्धालु गहरे पानी में डूब गए. साथ आए श्रद्धालुओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने शव की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद मुकुंद का शव गंगा से बरामद किया गया. यह दृश्य देख साथ आए श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. साथी यात्रियों ने बताया कि मुकुंद के परिवार में पत्नी वैशाली, एक पुत्र और एक पुत्री हैं. दोनों की शादी हो चुकी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पेयजल संकट पर सियासत गरमाई! देवी सिंह भाटी इस दिन से देंगे धरना, इससे पहले वसुंधरा राजे भी कर चुकी हैं सवाल खड़े
Rekha Sister Radha: बॉलीवुड छोड़कर विदेश में बस गई थीं, ठुकरा दिया था 'बॉबी' का ऑफर
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय, ऐसे करें इसक उपयोग 〥
आईपीएल की तर्ज पर हाेगा बिहार प्रीमियर लीग
12वीं में 91.88 प्रतिशत छात्र हुए पास, इस साल के नतीजों की अहम बातें