जयपुर, 23 अप्रैल . केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने बुधवार को राजस्थान विधान सभा का अध्ययन भ्रमण किया. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया.
देवनानी ने राजस्थान विधान सभा आये केरल की समिति के सभापति को विधान सभा का साहित्य भेंट किया. केरल समिति के सभापति ने अध्यक्ष देवनानी को शाल एवं केरल विधान सभा का साहित्य भेंट किया. केरल की इस समिति के सदस्यों के साथ देवनानी ने दोनों राज्यों की विधायी व्यवस्थाओं और परंपराओं पर चर्चा की. राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी दी. केरल की समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा में किए गए विधायी नवाचारों को बेहतर बताया.
देवनानी ने कहा कि देश की विभिन्न राज्यों की विधान मंडलों की समितियो के अध्ययन भ्रमण से विधान मंडलों की कार्य प्रणाली और विधायी प्रक्रियाओं में किए जा रहे नवाचारों को साझा करने की अभिनव पहल है.
केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष के.पी. कुन्हम्मदकुट्टी मास्टर के नेतृत्व में समिति के सदस्य अहमद देवरकोइल, जॉब माइकल और माम्मीकुट्टी. पी ने राजस्थान विधान सभा प्रक्रियाओं, कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अध्ययन किया. समिति ने विधान सभा का सदन, भवन और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय का अवलोकन किया. इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे.
—————
/ रोहित
You may also like
वर्क फ्रॉम होम' मांगने पर प्रेग्नेंट महिला को मैसेज कर कंपनी ने निकाला. मिले ₹1 करोड़ ♩
Rajasthan : 17 लाख से ज्यादा लोगों ने पीडीएस से वापस लिया अपना नाम, कारण है डर...
सिंधु ही नहीं, भारत की इन चार नदियों का पानी भी जाता है पाकिस्तान
कई दिनों से खाली पड़े घर से आ रही थी बदबू. लोगों ने पुलिस को बुलाया तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई! ♩
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर संकट: पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई का रुख