Next Story
Newszop

भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में

Send Push

– सप्ताह में एक दिन आयोजित होगा कामकाजी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरः सीएमएचओ

भोपाल, 1 मई . राजधानी भोपाल में घरों में काम करने वाली कामकाजी दीदियों एवं महिला श्रमिकों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में 1056 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर 21 स्थानों पर शिविर लगाए गए थे. कामकाजी महिलाओं की सुविधा के अनुरूप दोपहर 1.00 बजे से लगाए शिविरों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया. शिविरों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

शिविरों में स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीकाकरण, हाईरिस्क चिन्हांकन, पोषण परामर्श सेवाएं दी गईं. एनीमिया प्रबंधन के लिए आयरन फोलिक एसिड गोलियां देकर उनके सेवन की विधि बताई गई. शिविरों में 646 की उच्च रक्तचाप की जांच में 59 का रक्तचाप बढ़ा हुआ मिला है. 628 की मधुमेह जांच में 42 लोगों में शर्करा बड़ी हुई पाई गई है. इन सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से टैग कर नियमित जांच करवाई जाएगी एवं चिकित्सकीय परामर्श अनुसार उपचार प्रारम्भ किया जायेगा.

शिविरों में 104 आभा आईडी एवं 25 आयुष्मान कार्ड बनाए गए. 68 गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई. साथ ही 42 बच्चों का टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा नवीन पहल करते हुए पहली बार कामकाजी महिलाओं एवं महिला श्रमिकों के लिए के स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए शिविर लगाए गए हैं. इसके पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्र के वंचित हितग्राहियों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित किया गया है. कामकाजी एवं श्रमिक वर्ग की महिलाएं कई बार कार्य की व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, इसलिए इन शिविरों को विशेष तौर पर इन्हीं महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर आयोजित किया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि कामकाजी महिलाएं अपने कामों को निपटाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें, इसलिए उनके सुविधाजनक समय को देखते हुए शिविर लगाए गए. शिविरों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सेवाओं का लाभ लिया है. प्रत्येक गुरुवार को शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now