फारबिसगंज/अररिया, 3 मई .जोगबनी और कोलकाता के बीच चलने वाली त्रिसाप्ताहिक 13159/60 में स्थायी रूप से एसी 3 टियर कोच में 1 एवं स्लीपर क्लास में 2 कोच जोड़ा गया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा प्राप्त अधिसूचना के आलोक में रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी ने दी.
उन्हाेंने बताया कि आगामी 9 मई से कोलकाता से आने वाली 13159 तथा 10 मई को जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 13160 चित्तपुर एक्सप्रेस में अब कोचों की कुल संख्या 24 हो जाएगी. अभी वर्तमान में चल रही इस ट्रेन में 21 कोच लगते थे. इस ट्रेन का संशोधित कोच समायोजन अब इस प्रकार होगा. द्वितीय कम तृतीय श्रेणी एसी के दो कोच, एसी 3 टियर में तीन कोच, स्लीपर क्लास में 11 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 एवं 2 एसएलआर. इस प्रकार कोचों की कुल संख्या 24 होगी.
ज्ञात हो कि डीआरयूसीसी की पिछली बैठक में इस समिति के सदस्य बछराज राखेचा द्वारा इस ट्रेन को प्रतिदिन किए जाने का प्रस्ताव दिया गया था, जो पूर्व रेलवे के सियालदह मुख्यालय में अभी भी विचाराधीन है. पिछले दिनों नागरिक संघर्ष समिति की हुई बैठक में भी इस ट्रेन को प्रतिदिन करते हुए इसके वर्तमान रेक आईसीएफ को LHB में बदलने तथा जोगबनी से इसका वर्तमान अव्यवहारिक प्रस्थान समय बढ़ाकर सांयकाल 5 बजे किए जाने को लेकर एक मांग पत्र रेलवे के अधिकारियों को भेजा गया है.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
कैंसर के इलाज में फूड सप्लीमेंट्स का योगदान
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर जोशीमठ को लेकर क्या बोले सीएम धामी?
बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
जामुन, गाजर और आम आपकी आंखों को रखेंगे हेल्दी, जानिए कैसे `
गीले बालों पर टॉवल बांधते समय 99% महिलाएं करती हैं ये बड़ी गलती, बर्बाद हो जाते हैं बाल 〥