झज्जर, 11 मई . शहर में भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई करते वक्त साथ वाली दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी का था और कुछ दिन से परिवार के साथ झज्जर में रह रहा था. मृतक के परिजनों ने निर्माण कार्य ठेकेदार और भूखंड के मालिक पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.
झज्जर में बाइपास रोड के निकट एक भूखंड में भवन निर्माण के लिए तैयारी चल रही है. शनिवार को यहां 21 साल का श्रमिक अमर नींव की खुदाई कर रहा था. इसी दौरान नींव के साथ वाली दीवार गिर गई और उसके नीचे दबने से अमर गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे श्रमिकों और अन्य लोगों ने उसको निकाला. जिस भूखंड में वह नींव की खुदाई कर रहा था वह डॉक्टर वासुदेव का है. इसलिए घायल अमर को डॉक्टर वासुदेव के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमर की मौत हो गई.हादसे में मौत की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मामले में जान शुरू की. नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. अमर के परिजनों ने निर्माण कार्य ठेकेदार और भूखंड व अस्पताल के मालिक डॉ. वासुदेव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नींव की खुदाई अधिक गहराई तक हो चुकी थी और ठेकेदार को खतरे की आशंका से पहले ही आगाह कर दिया गया था. लेकिन वह और खुदाई करवाता रहा, जिससे हादसा हो गया. अमर की भाभी, बहनोई और माता-पिता ने कहा कि घायल अमर को सही अस्पताल में इलाज भी नहीं मिला. डॉ. वासुदेव के अस्पताल में भर्ती अमर ने कई बार स्वयं को दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिरकार दम ही निकल गया. अमर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, ये कहा
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में बदलाव, सफर से पहले फटाफट देखे लिस्ट
IT Sector में आ सकती है तेज़ी, इस आईटी कंपनी के शेयर दे सकते हैं बड़ा टारगेट, चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट
Apple के भविष्य के उत्पाद: फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट चश्मे
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....