-विश्व पुस्तक दिवस पर मतदाता जागरूकता पर आयोजित हुई भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता
गोपेश्वर, 23 अप्रैल . चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय में विश्व पुस्तक दिवस पर बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. भाषण में प्रियंका ने प्रथम,कनिष्का ने द्वितीय और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से जसवंत व मेघा ने प्राप्त किया. पोस्टर में जसवंत ने प्रथम,संध्या ने द्वितीय और तृतीय स्थान मुस्कान रावत ने प्राप्त किया.
भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “शिक्षा से जागरूकता,जागरूकता से मतदान“ और पोस्टर प्रतियोगिता की थीम “शिक्षा से मतदाता जागरूकता“ रही. विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा कि शिक्षित युवाओं को नागरिक कर्तव्य को निभाते हुए मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि अब 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं को हर तीन माह में वोटर कार्ड बनाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि युवा वोटर हेल्प लाइन ऐप से मतदाता सेवाओं का लाभ उठाएं.
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी की ओर से मतदाता शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि युवा मतदाता ही देश के भाग्य विधाता है. इसलिए उन्हें हर चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए.
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गीताराम उनियाल,जिला स्वीप सह समन्वयक डॉ. डीएस नेगी,साक्षरता मतदाता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष मिश्रा,डॉ. दिगपाल कंडारी,डॉ.सौरभ कुमार, जगदीश महर, अरविंद चंद, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
पोप फ़्रांसिस के अंतिम संस्कार में ढाई लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
चाचा ने भाभी के हाथ से 1 साल की भतीजी को खींच लिया, रास्ते में दो बार किया दुष्कर्म… ♩
विनय नरवाल के पार्थिव देह से लिपट पड़ीं नवविवाहित पत्नी, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखे...
Post Malone की पूर्व मंगेतर ने शुरू की कानूनी लड़ाई, बेटी की कस्टडी के लिए दाखिल किए दस्तावेज
गंगा किनारे घूम रही जवान महिलायें.. सूटकेस खोला तो मचा कोहराम-दौड पडी पुलिस ♩