बिजनौर,25 अप्रैल . थाना स्योहारा क्षेत्र में मैजिक सवारी के दौरान एक महिला के साथ हुई सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया आंशिक माल बरामद किया है, जबकि घटना में शामिल आठ अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को ग्राम बेरखेड़ा निवासी शवाना खातून ने थाना स्योहारा में तहरीर देकर बताया था कि वह फव्वारा चौक स्योहारा से सहसपुर जाने के लिए एक मैजिक वाहन में सवार हुई थीं. ड्राइवर ने उनका बैग वाहन की छत पर रख दिया था. रास्ते में मैजिक में सवार अन्य अज्ञात लोगों ने बैग से उनके सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए. चोरी गए सामान में सवा तोले के बुंदे, लगभग दो तोले का हार, अंगूठियाँ, चैन, पायल और अन्य जेवर शामिल थे.
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. विवेचना के दौरान उप निरीक्षक हरिओम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम सौलान थाना नूरपुर निवासी नन्हे पुत्र अमीरुद्दीन को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल व एक अंगूठी (दोनों सफेद धातु) बरामद की गई.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना में उसके साथ कुल आठ अन्य लोग भी शामिल थे, फिलहाल वे सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य वांछितों की तलाश जारी है.
/ नरेन्द्र
You may also like
Rajasthan: तीसरी बार मिली एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर को करनी है तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी
13 मई तक अचानक होगा बड़ा चमत्कार इन 4 राशि के लोगो की पलट जाएगी किस्मत, सच होंगे सपने
Bundi में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 60 KM की स्पीड से चली हवाएं, लोगों को गर्मी से मिली राहत
सोनिया दुबे दीवान को मिला 'सर्टिफाइड इमेज मास्टर' का सम्मान