पुलिस ने कॉल रिकार्डिंग के आधार पर किया मामला दर्ज
गुरुग्राम, 26 अप्रैल . लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गुरुग्राम निवासी व भीम सेना अध्यक्ष सतपाल तंवर को गोली मारने की धमकी मिली है. सतपाल तंवर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने सतपाल तंवर की पत्नी से भी फोन पर बदतमीजी की है. कॉल रिकार्डिंग के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस सतर्क हो गई.
गुरुग्राम के गांव खांडसा निवासी व भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर ने पुलिस को एक शिकायत देकर कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर वह मुंबई में था. इसी दौरान उसके गुरुग्राम कार्यालय पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम ओ किसी ने फोन करके उसे गोली मारने की धमकी दी है. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया. तंवर के मुताबिक फोन उठाने पर उसकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. शनिवार को थाना सेक्टर 37 के प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार किया जाएगा.
घटना के संबंध में सतपाल तंवर का कहना है कि उसे कई बार फोन आ चुका है और अपॉइंटमेंट लेकर गोली मारने की धमकी दी जा रही है. तंवर ने पुलिस से कहा कि उसको मारने की साजिश रची जा रही है. पहले भी अमेरिका से अनमोल बिश्नोई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
You may also like
Hair Care Tips-क्या सफेद बालों ने कर दिया हैं शर्मिंदा, तो अपनाएं ये नेचुरली उपाय
Sports News- PSL के सबसे लबें खिलाड़ी, नाम जानकर हो जाएगी हैरानी
Land Map – 1 एकड़ जमीन में कितने बीघा होते है? पढ़े लिखे लोगों को भी नही होगी जानकारी ⤙
2025 में सातवे आसमान को छुएगा इन 4 राशियों का भाग्य, पूरी होंगी सभी अधूरी मुरादे आएँगी खुशियाँ
Ne Zha 2: भारत में शानदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर छा गया