एबटाबाद, 26 अप्रैल . पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सुबह एबटाबाद के काकुल स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी के पासिंग आउट समारोह में हिस्सा लिया. शहबाज ने इस मंच का भी उपयोग भारत को धमकी देने के लिए किया. उन्होंने धमकी भरे लहजे कहा कि भारत आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करे. पाकिस्तान उसके किसी भी दुस्साहस का ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है. शरीफ ने मुल्क की संप्रभुता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों से तैयार रहने का आह्वान किया.
जिओ न्यूज की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज ने शनिवार को भारत से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का खेल बंद करने की मांग की और कहा कि किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के भारत मुल्क पर निराधार आरोप लगा रहा है. भारत के पास आरोपों के पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं हैं. पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है.
शहबाज ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के जल हिस्से को रोकने या मोड़ने के किसी भी कदम के खिलाफ सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर पाकिस्तान के संकल्प के बारे में किसी को भी कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान ने भारत के 2019 के हवाई हमले का माकूल जवाब दिया. भविष्य में किसी भी दुस्साहस का इसी तरह का जवाब दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान शांति के लिए खड़ा है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. मुल्क की गरिमा और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया जाएगा. सिंधु जल संधि देश के 240 मिलियन लोगों के लिए जीवन रेखा है. इसके पानी की उपलब्धता को हर कीमत पर और हर परिस्थिति में सुरक्षित रखा जाएगा.
————-
/ मुकुंद
You may also like
Hair Care Tips-क्या सफेद बालों ने कर दिया हैं शर्मिंदा, तो अपनाएं ये नेचुरली उपाय
Sports News- PSL के सबसे लबें खिलाड़ी, नाम जानकर हो जाएगी हैरानी
Land Map – 1 एकड़ जमीन में कितने बीघा होते है? पढ़े लिखे लोगों को भी नही होगी जानकारी ⤙
2025 में सातवे आसमान को छुएगा इन 4 राशियों का भाग्य, पूरी होंगी सभी अधूरी मुरादे आएँगी खुशियाँ
Ne Zha 2: भारत में शानदार शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर छा गया