गुवाहाटी, 12 मई . गुवाहाटी की नूनमाटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तेल चोरी मामले में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि नूनमाटी पुलिस थाने की सीजीपीडी टीम ने सेक्टर-3 स्थित आईओसीएल मार्केटिंग यार्ड में छापा मारा और तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. अभियान के दौरान पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार चोरों की पहचान रतन बर्मन, केशब कलिता, सुजीत हाजोंग और सजल बर्मन के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के पेट्रोलियम से भरे 15 ड्रम, 5 खाली प्लास्टिक ड्रम, 2 प्लास्टिक पाइप, 4 मोबाइल फोन और 3 स्कूटर जब्त किया है.
पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
/ असरार अंसारी
You may also like
वाशी क्रीक पुल उद्घाटन की प्रतीक्षा में….
जयपुर: मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में कहा-जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्रमुख प्राथमिकता
भाभी को हुआ देवर से प्यार, कमरे में बिताए पल, पति रहा खामोश, जीजा बन गया रोड़ा, फिर…….
गोरेगांव: भगत सिंह क्रीक फ्लाईओवर निर्माण को हाईकोर्ट की मंजूरी
राजनयिकों के संघ ने विदेश सचिव मिस्री को 'ट्रोल' किये जाने पर जताई नाराजगी, कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा