नई दिल्ली, 02 मई . केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश में प्रदर्शनी उद्योग के शीर्ष राष्ट्रीय निकाय भारतीय प्रदर्शनी उद्योग संघ (आईईआईए) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया. शुक्रवार को भारत मंडपम में भारत: तीव्र विकास की धरती विषय पर आधारित इस सेमिनार को संबोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यटन के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं, जिसमें एमआईसीई पर्यटन सबसे महत्वपूर्ण है और यह देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, जयपुर और यहां तक कि जी-20 सम्मेलन के बाद छोटे शहरों सहित पूरे देश में हम जो प्रदर्शनी और सम्मेलन का बुनियादी ढांचा देख रहे हैं, उससे पता चलता है कि भारत इस क्षेत्र के लिए मजबूत संभावनाओं की दहलीज पर खड़ा है.
शेखावत ने कहा कि भारत को एमआईसीई पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए सरकार और निजी प्रदर्शनी उद्योग को मिलकर काम करना होगा. वैश्विक स्तर पर होने वाले कई कार्यक्रमों को कैलेंडर में शामिल करके भारत में लाया जा सकता है. भारत सड़क, विमानन और रेलवे क्षेत्रों में योजनाबद्ध विस्तार के साथ सम्मेलन और प्रदर्शनी का एक बड़ा सम्मेलन केंद्र भी बन रहा है. यह उद्योग देश के आर्थिक विकास के लिए एक शुभ संकेत है.
शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश ने बुनियादी ढांचे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है, चाहे वह 1,50,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हो, नए रेलवे स्टेशन हों, सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें हों, अंतर्देशीय जलमार्ग हों या 150 से अधिक हवाई अड्डे हों, इन सभी ने एमआईसीई कार्यक्रमों के संबंध में देश की प्रगति में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता के बाद देश में आत्मविश्वास बढ़ा है. आने वाले समय में भारत दुनिया की एमआईसीई राजधानी के रूप में उभरेगा.
भारतीय प्रदर्शनी उद्योग संघ के अध्यक्ष सूरज धवन ने कहा कि भारतीय प्रदर्शनी उद्योग संघ (आईईआईए) सेमिनार और प्रदर्शनी सेवा एक्सपो भारतीय प्रदर्शनी उद्योग का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें देश के सभी क्षेत्रों और विदेशों से उद्योग प्रमुख भाग लेते हैं. यह कार्यक्रम व्यापार नेटवर्किंग, ज्ञान के आदान-प्रदान और उद्योग के भविष्य को आकार देने वाले उभरते रुझानों पर चर्चा के लिए अपनी तरह के एक सार्थक मंच के रूप में कार्य करता है.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
job news 2025: 12वीं पास के लिए राजस्थान पुलिस में निकली हैं कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर दें आवेदन
आरसीबी बनाम सीएसके प्लेइंग 11: क्या बैंगलोर पहले स्थान पर रहने में सफल होगी? जानिए आज के मैच में कैसी होगी टीम की प्लेइंग 11।
UP Weather Update: Heavy Rain Lashes Mathura-Hathras, Red Alert in 61 Districts; 8 Dead from Lightning in 48 Hours
RCB vs CSK मैच पर बारिश का साया, अगर मुकाबला हुआ रद्द तो किसे होगा फायदा, जानें यहां
मां 90 की सुपरहिट हीरोइन, फिर भी बी ग्रेड' गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी 〥