Top News
Next Story
Newszop

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट: दवे एक्सपोर्ट्स ने गरूडा को हराकर जीता खिताब

Send Push

उदयपुर. भंवरलाल श्रीमाली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें टीम दवे एक्सपोर्ट्स ने टीम गरूडा को 10 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले में हर गेंद पर मैच का पासा पलटता नजर आया, लेकिन अंत में दवे एक्सपोर्ट्स की टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से गरूडा को शिकस्त दी.

फाइनल मैच रविवार को फिल्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर खेला गया, जिसमें दवे एक्सपोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दवे एक्सपोर्ट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए. कप्तान सागर दवे ने 41 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टीम गरूडा की ओर से मन्थन श्रीमाली और सुनील दवे ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

दूसरी पारी की शुरुआत से ही टीम गरूडा का प्रदर्शन धीमा रहा, लेकिन मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना रहा. टीम गरूडा ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई. इस मैच में दीपक बोहरा ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए, जबकि राहुल जोशी ने 25 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर तक ले गए. टीम दवे एक्सपोर्ट्स की ओर से कपिल दवे ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे उनकी टीम को जीत हासिल हुई.

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण
मैच के बाद समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफियां प्रदान की गईं. समारोह में न्यायाधीश महेन्द्र दवे, श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, जगदीशराज श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली और सुनील श्रीमाली जैसे गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया. टीम दवे एक्सपोर्ट्स को विजेता की ट्रॉफी दी गई, जबकि टीम गरूडा को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई.

इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब निर्मल श्रीमाली को मिला, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज राहुल जोशी, बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज मंथन श्रीमाली, और बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज पूनीत श्रीमाली को घोषित किया गया. इसके अलावा, एंपायर और कमेंटेटर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Loving Newspoint? Download the app now