Next Story
Newszop

प्रयागराज: टोंस नदी में डूबे दो छात्र, तलाश जारी

Send Push

प्रयागराज,04 मई . कौंधियारा थाना क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे स्थित पल्टेश्वर महादेव मंदिर के पास रविवार को नदी में स्नान करते समय दो छात्र डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोर लगाकर तलाश कर रही है.

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज जनपद के थरवई थाना क्षेत्र में स्थित चन्दरपुर बसमहुआ गांव निवासी शिखर शुक्ला 18 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र शुक्ल और उसी का पड़ोसी हर्षित पाण्डेय 17 वर्ष पुत्र सुशील पाण्डेय समेत चार युवक रविवार को कार से घूमने के लिए कौंधियारा थाना क्षेत्र में स्थित पल्टेश्वर महादेव मंदिर पर गए हुए थे. पल्टेश्वर महादेव मंदिर टोंस नदी के किनारे स्थित है. जहां सभी टोंस नदी में स्नान करने लगे. स्नान करते समय हर्षित और शिखर शुक्ला गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हादसे के समय शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गोताखोर लगाकर उनकी तलाश करने लगी. उधर खबर मिलते ही दोनों छात्रों के परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे. हालांकि रात हो जाने की वजह से तलाश सोमवार को की जाएगी.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now