Next Story
Newszop

शादी में न बुलाए जाने का ग़म! मामा की बेरुख़ी से आहत युवक ने खा ली कीटनाशक दवा

Send Push

राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती, हालत बिगड़ने पर परिजन ले गए दूसरे अस्पताल

मीरजापुर, 19 अप्रैल . राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों की कड़वाहट एक युवक को इस कदर नागवार गुज़री कि उसने ज़िंदगी से ही नाता तोड़ने की कोशिश कर डाली. मामला शादी में न बुलाए जाने का था लेकिन इसके पीछे भावनाओं का एक गहरा तूफान छुपा था.

बीस वर्षीय युवक अपने मामा के बेटे की शादी की तैयारियों में पूरे दिल से जुटा था. रिश्तेदारी के नाते नहीं बल्कि आत्मीयता और भावनात्मक लगाव के तहत वह हर छोटी-बड़ी ज़िम्मेदारी निभा रहा था. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसके मामा नाराज़ हो गए और नाराज़गी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने भांजे को शादी का न्योता तक नहीं दिया.

इस अपमान और उपेक्षा से युवक इस कदर आहत हुआ कि उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया. कुछ देर बाद ही उल्टियां और मुंह से झाग निकलने लगा जिससे घर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे.

चिकित्सक डॉ. महेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक की हालत विषाक्त पदार्थ के सेवन से काफ़ी बिगड़ चुकी थी. हालांकि समय रहते उपचार शुरू कर दिया गया जिससे स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो गई. हालांकि युवक की हालत में अपेक्षित सुधार न होता देख परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए कहीं और ले गए.

गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. लोग हैरान हैं कि एक निमंत्रण न मिलना किसी को ज़िंदगी से निराश कर सकता है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि आजकल भावनाएं इतनी नाज़ुक हो चली हैं कि रिश्तों में आई थोड़ी सी दरार जानलेवा साबित हो रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now