चंडीगढ़, 20 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित की गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार शाम को फिर से शुरू हो रही है. बीएसएफ की तरफ से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दोनों तरफ से जवान बंद गेटों के आर-पार खड़े होकर ही अपने-अपने देश के झंडे को उतारेंगे.
भारत-पाक तनाव के बीच सरकार के फैसले पर बीएसएफ ने बीती सात मई को रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया था. अब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने के बाद मंगलवार शाम से ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी को शुरू किया जा रहा है. यह परेड समारोह अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोजपुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर रोजाना सांस्कृतिक और सैन्य शौर्य का प्रतीक बन चुका है.
बीएसएफ अधिकारियों ने रिट्रीट बहाल होने की तो पुष्टि की है, लेकिन पहले वाले स्वरूप में आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अभी बीटिंग रिट्रीट में बदलाव किया गया है. इस दौरान गेट नहीं खोले जाएंगे, यानी कि भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच सामान्य रूप से हाथ मिलाने की परंपरा नहीं होगी. दोनों तरफ से जवान बंद गेटों के आर-पार खड़े होकर ही अपने-अपने देश के झंडे को उतारेंगे.
—————
शर्मा
You may also like
फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' गाने का सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, मराठी अभिनेता की पत्नी और दो अन्य आरोपी...
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
कार का पीछा कर रही थी पुलिस! बचने के लिए टीनएजर गर्लफ्रेंड संग फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स पर...
सलमान और ऐश्वर्या का भाई-बहन का किरदार: एक अनकही कहानी
Vivo V31 Pro 5G: एक शानदार स्मार्टफोन जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए है