Next Story
Newszop

भारत-पाक सीमा पर आज से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू, लेकिन गेट नहीं खुलेंगे

Send Push

चंडीगढ़, 20 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित की गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार शाम को फिर से शुरू हो रही है. बीएसएफ की तरफ से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. दोनों तरफ से जवान बंद गेटों के आर-पार खड़े होकर ही अपने-अपने देश के झंडे को उतारेंगे.

भारत-पाक तनाव के बीच सरकार के फैसले पर बीएसएफ ने बीती सात मई को रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया था. अब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने के बाद मंगलवार शाम से ‘बीटिंग रिट्रीट’ सेरेमनी को शुरू किया जा रहा है. यह परेड समारोह अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोजपुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर रोजाना सांस्कृतिक और सैन्य शौर्य का प्रतीक बन चुका है.

बीएसएफ अधिकारियों ने रिट्रीट बहाल होने की तो पुष्टि की है, लेकिन पहले वाले स्वरूप में आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अभी बीटिंग रिट्रीट में बदलाव किया गया है. इस दौरान गेट नहीं खोले जाएंगे, यानी कि भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच सामान्य रूप से हाथ मिलाने की परंपरा नहीं होगी. दोनों तरफ से जवान बंद गेटों के आर-पार खड़े होकर ही अपने-अपने देश के झंडे को उतारेंगे.

—————

शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now