फिल्म ‘छावा’ बहुत बड़ी हिट रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ओटीटी पर भी लोगों ने खूब देखा. इसी बीच फिल्म ‘छावा’ के एक एक्टर ने सभी के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. अभिनेता विनीत कुमार सिंह, जो ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका निभाते नजर आए थे, ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनकी पत्नी रुचिरा जल्द ही माता-पिता बनेंगे.
मीडिया से बात करते हुए विनीत ने कहा, यह समय अभी हम दोनों के लिए बहुत कीमती है. हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम माता-पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
विनीत और रुचिरा 2021 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों शादी के 4 साल बाद माता-पिता बनने को लेकर काफी खुश हैं. प्रशंसकों ने दोनों को बधाई दी.
विनीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका करियर इस समय चरम पर है. उनकी भूमिका ‘छावा’ में कवि कलश के रूप में बेहद लोकप्रिय रही और उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. इसके बाद विनीत ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में खलनायक की भूमिका निभाई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई. विनीत ने फिल्म ‘लालबाग परेल’ के साथ-साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. इन फिल्मों में उन्होंने अपनी विविध भूमिकाओं से यह साबित कर दिया है कि वह एक बेहद सक्षम अभिनेता हैं.
—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बहराइच में भेड़ियों के बाद कुत्तों का कहर, 'हनुमान' बनकर आए बंदर ने मासूम को आदमखोर झुंड से बचाया
कल का मौसम 2 मई 2025: दिल्ली से लेकर बिहार-राजस्थान तक... बदलने वाला है मौसम का मिजाज, आंधी बारिश का अलर्ट!
इस लिस्ट में दूर-दूर तक पाकिस्तान की टक्कर में नहीं है भारत, चीन-अमेरिका भी हैं पीछे
Controversy Over Ajaz Khan's Show 'House Arrest' : अब एजाज खान के शो 'हाउस एरेस्ट' को लेकर विवाद, अश्लीलता देख भड़के लोग, निशिकांत दुबे बोले होगी कार्रवाई
समुद्र किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना 〥