लातेहार, 2 मई .जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोस गांव में शुक्रवार को उपेंद्र उरांव (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक लातेहार थाना क्षेत्र के जालिम गांव का रहने वाला था. वह अपने रिश्तेदार के बारात में सोस गांव गया था.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात जालिम गांव से एक बारात चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव गई थी. बारात में उपेंद्र उरांव भी शामिल था. शुक्रवार की सुबह उपेंद्र उरांव एक अन्य युवक के साथ तालाब की ओर शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान उपेंद्र उरांव का चचेरा भाई वहां पहुंचा और उपेंद्र उरांव को गोली मार दी .जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
सूचना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया.
इस संबंध में डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हत्या क्यों की गई इसकी भी छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी आरंभ कर दी गई है.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान कर 〥
मोदी सरकार ने की अब डिजिटल स्ट्राइक - फवाद, राहत फतेह अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक...
अजीब मामला: बछड़े ने गाय का दूध पिया तो थाने पहुंची सास- बहू, जानिए फिर क्या हुआ… 〥
किसान ने भूसे को ठिकाने लगाने के लिए किया ऐसा जुगाड़, चौतरफा हो रही तारीफ 〥
चंबल की शेरनी: पुतलीबाई की अनोखी कहानी