Next Story
Newszop

जाली नोट के साथ आरोपित गिरफ्तार, सिलचर आईएसबीटी में डिलीवरी की थी तैयारी

Send Push

image

कछार (असम), 22 मई . असम के सिलचर से भारतीय नकली नाेटाें के साथ एक व्यक्ति काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नकली नाेटाें की डिलीवरी देने जा रहा था जब पुलिस ने तलाशी के दाैरान उसके पास से जाली नाेट मिले.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कछार जिला सोनाई थाना क्षेत्र के नगदीग्राम पार्ट-3 निवासी सलीम उद्दीन लश्कर (47) सिलचर आईएसबीटी में बड़ी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा नोटों की डिलीवरी देने जा रहा है. वह ऑटो रिक्शा (एएस- 11ईसी 7058) से वहां पहुंचने वाला था.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए काजीदोर पॉइंट के पास उक्त ऑटो रिक्शा को रोका और सलीम उद्दीन लश्कर को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से कुल 126 नग 500 रुपये के भारतीय जाली नोट, जो प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हो रहे हैं, एक रेडमी मोबाइल हैंडसेट (हल्के नीले और सफेद रंग का), एक काले रंग की प्लास्टिक पॉलिथीन तथा एक ऑटो रिक्शा (एएस- 11ईसी 7058) बरामद किया गया.

मामले में पुलिस आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

—————

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now