Next Story
Newszop

पुलिस कमिश्नर ने किया नवीनीकृत चौक थाने का लोकार्पण, अन्य थानों के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा

Send Push

– 125 वर्ष पुराने चौक थाने के ऐतिहासिक भवन को संरक्षित कर जीर्णोद्धार

वाराणसी, 01 मई . वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को चौक थाने के नवीनीकरण के पश्चात उसका लोकार्पण किया. लगभग 125 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए हेरिटेज भवन के रूप में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.

पुनर्निर्माण में थाना परिसर में वातानुकूलित आगंतुक कक्ष, पर्यटकों के अल्प विश्राम के लिए पार्क और भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है. सौंदर्यीकरण कार्य में ऐतिहासिकता और आधुनिकता का संयोजन किया गया है.

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली आर्किटेक्ट प्रिया सिंह समेत अन्य सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि बाबा विश्वनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, सुगम दर्शन व्यवस्था तथा निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट क्षेत्र के दशाश्वमेध, कोतवाली सहित अन्य थानों का भी इसी तर्ज पर जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण किया जाएगा.

लोकार्पण समारोह में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, संबंधित थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now