नई दिल्ली, 18 मई . घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भरोसा मई के महीने में लगातार बना हुआ नजर आ रहा है. अनुकूल वैश्विक परिस्थितियों और घरेलू बाजार की रिकवरी के कारण इस महीने एफपीआई अभी तक स्टॉक मार्केट में 18,620 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. बाजार की रिकवरी के लिहाज से ये आंकड़ा इसलिए उत्साहवर्धक है, क्योंकि इसके पहले अप्रैल के महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कुल 4,223 करोड़ रुपये का ही निवेश किया था.
अप्रैल के महीने से ही विदेशी निवेशकों ने लगातार 3 महीने तक निकासी करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुद्ध निवेश करना शुरू किया था. उसके पहले मार्च के महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार से 3,973 करोड़ रुपये की निकासी की थी, जबकि फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये की और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. इस तरह साल 2025 के पहले 3 महीने के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार से कुल 1,16,574 करोड़ रुपये की निकासी की थी. लेकिन अप्रैल से ही इस ट्रेंड में बदलाव आया और अब विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजार से पैसे की निकासी करने की जगह शुद्ध निवेश करते हुए नजर आ रहे हैं.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक परिस्थितियां शेयर बाजार के लिए लगातार अनुकूल होती जा रही हैं. इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में कंसोलिडेशन का दौर भी लगभग खत्म हो चुका है. इस वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा आगे भी खरीदारी जारी रखने की संभावना बनी हुई है. खासकर, स्टॉक मार्केट में लिस्टेड देश की बड़ी कंपनियों के शेयरों में आने वाले दिनों में भी मजबूती बने रहने के आसार हैं. इसके कारण शेयर बाजार में तेजी बनी रह सकती है. इस तेजी का असर घरेलू निवेशकों के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी के रूप में भी नजर आ सकता है.
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का उत्साह बढ़ा है. इसी तरह अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बनी सहमति के कारण ग्लोबल सेंटीमेंट में भी सुधार हुआ है. इसकी वजह से विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर अपना पैसा भारत जैसे उभरते बाजारों की ओर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.
———-
/ योगिता पाठक
You may also like
फिल्म Padakkalam ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
अनु अग्रवाल ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और सुरक्षा चिंताओं के अनुभव
इंग्लैंड दौरे के लिए नाम आने के बाद से सरफराज ने कम कर लिया 10 किलो वजन, बाहर फेंकी गई गेंदों के खिलाफ है तैयारी...
छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन और शुभमन गिल की तूफानी पारियां