गुफ़्तगू साहित्य समारोह-2025’ में प्रतिभावान लोगों को दिया गया अवार्ड
प्रयागराज,18 मई . आमतौर पर साहित्यक संस्थाए बनती है, कुछ ही दिनों टूट जाती है. अधिकतर मामलों में लोगों के इगो का हर्ट होने लगता है. गुफ़्तगू लगातार 23 वर्षों से संचालित हो रही है, यह बहुत बड़ी बात है, यह अप्रत्याशित है. यह बात रविवार को मुट्ठीगंज स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित ‘गुफ़्तगू साहित्य समारोह-2025’ के दौरार मशहूर फिल्म अभिनेता और रंगकर्मी राजेंद्र गुप्ता ने कही.
उन्होंने कहा कि पूरे देश से चयन कर प्रत्येक काे सम्मानति किया जाना अपने-आप में बहुत बड़ा काम है. प्रयागराज में आकर इस तरह आयोजन देखना मुझे अच्छा लगा. संस्था के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने अपनी कार्यकुशलता से यह काम करके मिसाल कायम किया है.
कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि हमने एक टीम बनाकर साहित्य को समर्पित काम किया है. हमेशा से कोशिश रही है कि अच्छे कार्य करने वालों का सम्मान किया जाए, ताकि अच्छे कामों का प्रोत्साहन मिले.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र ने कहा कि इस कठिन दौर में इमानदारी के साथ गुफ़्तगू ने बहुत ही परिश्रम से अपने-आपको खड़ा किया हैै. यह कार्य अपने आपमें अतुलनीय है.
न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने कहा कि साहित्यिक आयोजन की रूपरेखा तैयार करके उसे करके दिखा देना बड़ी बात है, यह काम टीम गुफ़्तगू ने करके दिखा दिया है. सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार ‘अन्नू भइया’ ने कहा कि प्रयागराज इलाहाबाद बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है. इससे अन्य लोगों को भी सबक लेना चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, शिक्षाविद् पंकज जायसवाल और पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल क़मरुल हसन सिद्दीक़ी, नरेश कुमार महरानी ने भी विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह तन्हा ने किया.
इस दौरान शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी काे अकबर इलाहाबादी अवार्ड, रोहिताश्व कुमार वर्मा (दैनिक जागरण-मुजफ्फरनगर), रतिभान त्रिपाठी (राजनैतिक संपादक-देशबंधु) दिनेश सिंह (टीवी-9) अचिन्त्य रंजन मिश्र (आज) काे कुलदीप नैयर अवार्ड दिया गया. सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड से औरंगाबाद महाराष्ट्र के डॉ. शहनाज़ जाफ़र बासमेह, उदयपुर की डॉ.कामिनी व्यास रावल, भोपाल के निरुपमा खरे और गाजियाबाद की वंदना रानी दयाल काे सम्मानित किया गया. कैलाश गौतम अवार्ड से मुजफ्फरपुर के अविनाश भारती, खगड़िया के विनोद कुमार विक्की, प्रयागराज की डॉ. आकांक्षा पाल और डॉ. संतोष कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया. उमेश नारायण शर्मा अवार्ड-एडवोकेट रोहित पांडेय, एडवोकेट सत्येंद्र सिंह, एडवोकेट सय्यद आफ़ताब मेंहदी, एडवोकेट अमरेंद्र कुमार मिश्र को दिया गया.
इसी क्रम में डॉ. सुधाकर पांडेय अवार्ड से प्रयागराज के जाने माने समाजसेवी व गुमनाम लोगों की पहचान कराने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रयागराज के समाज सेवी मोहम्मद आरिफ़ अंसारी, दिलदानगर के अलीशेर राईनी भोलू को मरणोपरांत,गाजीपुर के विनय राय ‘बबुरंग, जामानिया के संतोष कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया.
सीमा अपराजिता अवार्ड से डॉ. प्रीता पंवार,डॉ. ऋषिका वर्मा ,अलका सोनी, ज्योति सागर सना. मिल्खा सिंह अवार्ड से ज़हीर हसन,प्रो. राकेश कुमार नायक,भास्कर चंद्र भट्ट, रणविजय सिंह और गुफ़्तगू अवार्ड से अनुराग मिश्र, बसंत कुमार शर्मा, सरफराज हुसैर फराज ,डॉ. रामावतार सागर,सुशील खरे ‘वैभव’,मंजुलता नागेश है.
दूसरे दौर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. हकीम रेशादुल इस्लाम, अशोक श्रीवास्तव ‘कुमुद’, प्रभाशंकर शर्मा, मासूम रज़ा राशदी, डॉ. वीरेंद्र कुमार तिवारी, नीना मोहन श्रीवास्तव, अनिल मानव, राजेश राज जौनपुरी, अर्चना जायसवाल ‘सरताज’, शिवाजी यादव, अफसर जमाल, शैलेंद्र जय, मधुबाला गौतम, राम नारायण श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडेय, भारत भूषण वार्ष्णेय, दयाशंकर प्रसाद, उत्कर्ष मालवीय, कमल किशोर कमल आदि ने काव्य पाठ किया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
आईपीएल 2025: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
Rajasthan : पाकिस्तान पैसे भेज रहा था साइबर ठग, मोबाइल से 15 करोड़ का लेनदेन...
आगरा में संपत्ति विवाद: 58 वर्षीय सास ने जन्मा बच्चा, बहू ने उठाए सवाल
मेरठ में युवक ने आत्महत्या की कोशिश, हाईवे पर कूदकर ली जान
राशि खन्ना की नींद की कमी का राज़: क्या है उनके व्यस्त शेड्यूल का सच?