अंतरिक्ष के क्षेत्र में पहले सिर्फ रूस और अमेरिका जैसे देशों का दबदबा था. आज का दिन भारत की अंतरिक्ष शक्ति के इतिहास में काफी अहम दिन है. इसी दिन 1999 में भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया. इसके बाद भारत भी विश्व पटल पर अंतरिक्ष की एक मजबूत शक्ति के तौर पर उभरा.
प्रमुख घटनाएं
2002 – चीन का विमान समुद्र में गिरा, 225 लोग मरे.
2006 – एड्स का विषाणु कैमरून में पाए जाने वाले चिपैंजिओं से फैला.
2007 – भारत और जर्मनी के मध्य रक्षा समझौता सम्पन्न.
2008 – भारतीय स्टेट बैंक ने फ़सल ऋण बीमा को 50 हज़ार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया.
2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने अनाज व खाद्य तेलों की स्टॉक सीमा तय करने के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की.
2008 – मंगल ग्रह के अध्ययन हेतु फ़ीनिक्स यान मंगल ग्रह पर उतरा.
2008 – नेपाल सरकार ने नरेश ज्ञानेन्द्र के नारायणहिती महल को प्रतिबन्धित क्षेत्र घोषित किया.
2008 – कान फ़िल्म महोत्सव में फ़्रांसीसी फ़िल्म ‘द क्लास एंतरे लेसमुर्स’ को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ‘पाल्मे डी केयर’ पुरस्कार मिला.
2010 – सर्वोच्च न्यायालय ने बगैर शादी किए साथ रहने वाले मां-बाप की पैदा होने वाली संतानों का भी उनकी सम्पत्ति में अधिकार दिया.
1739 – मुगल सम्राट मोहम्मद शाह और ईरान के नादिर शाह बीच समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अफगानिस्तान भारतीय साम्राज्य का हिस्सा नहीं रहा.
1822 – नार्वे के चर्च में आग लगने से 122 लोगों की मौत.
1926 – लेबनान ने संविधान अपनाया.
1950 – ब्रिटेन में पेट्रोल खरीदने पर लगी सीमा को समाप्त किया गया.
1969 – अपोलो-10 के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे.
1999 – इसरो ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया.
2014 – नरेन्द्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
जन्म
1912 – छगनराज चौपासनी वाला, प्रसिद्ध क्रांतिकारी.
1946 – अरुणा रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिज्ञ.
1983 – सुशील कुमार पहलवान, बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता.
1937 – मनोरमा, दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर हास्य अभिनेत्री.
1906 – रामकिंकर बैज, भारत के प्रसिद्ध मूर्तिकार.
निधन
2017 – केपीएस गिल, पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक.
1986 – श्रीकांत वर्मा, हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक.
1934 – चम्पक रमन पिल्लई, राजनीतिक कार्यकर्ता और क्रांतिकारी.
महत्त्वपूर्ण दिवस एवं उत्सव
क्षमा दिवस
वट सावित्री व्रत
—————-
/ सीपी सिंह
You may also like
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
तेज प्रताप यादव के बारे में लालू यादव को सबकुछ पहल से पता है : अजय आलोक
अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन की गोली मारकर हत्या, कुछ दिनों पहले मिली थी धमकी...
राजस्थान : अजमेर में तीन किलोमीटर लंबी 'सिंदूर यात्रा' निकाली गई
गांवों को विकसित किए बिना पूर्ण नहीं हो सकता विकसित भारत का सपनाः शिवराज