Next Story
Newszop

पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा में ड्रोन हमला किया

Send Push

image

सिरसा (हरियाणा), 10 मई . भारत-पाकिस्तान के सैन्य टकराव के बीच आधीरात सिरसा जिले में हुए ड्रोन हमले से प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. सेना व पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं. माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान ने किया. रात को सिरसा के रानियां रोड पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद शहर में अंधेरा छा गया.

सिरसा के गांव खाजाखेड़ा में आज सुबह ड्रोन-मिसाइल के अवशेष मिले. इनको देखलने के लिए भीड़ लग गई. बाद में पुलिस प्रशासन और वायु सेना के अधिकारी पहुंचे और अवशेष अपने साथ ले गए. लोगों ने बताया कि रात को धमाके बाद वह सो नहीं पाए. सुबह पता चला कि उनके पास के खेतों में ही एक मिसाइल के अवशेष पड़े हैं. गांव फिरोजाबाद में भी मिसाइल के टुकड़े मिलने की सूचना है. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने क्विक रेस्पॉन्स टीम को जरूरी निर्देश दिए.

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now