गोरखपुर, 15 मई . उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग चारु चौधरी द्वारा सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई की गई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए ही महिला आयोग का गठन हुआ है, इसलिए कोई भी पीड़ित महिला जिसको न्याय न मिल रहा हो वो महिला आयोग अवश्य आंए. जनसुनवाई में पीड़ित महिला की पूरी सहायता की जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा.
जनसुनवाई के दौरान पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी महिला यदि शिकायत लेकर थाने जाती है, तो पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ उन्हें सुने और आवश्यक कार्यवाही करें. जनसुनवाई के दौरान कुल 11 मामले आये जिसमें से ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, जमीनी विवाद, हाउस टैक्स आदि से सम्बंधित थे. सभी प्रकरण को संबंधित विभाग को देकर उपाध्यक्ष ने पीड़ित महिला से समन्वय बनाकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा सात दिन पश्चात वे पीड़िता से बात कर निस्तारण की समीक्षा भी करेगी. इसके पश्चात उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यह हम सब की जिम्मेदारी है. प्रत्येक विभाग पात्र लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ अवश्य दिलवाएं. इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 16 मई 2025 : सकारात्मक बदलाव और उन्नति का शानदार योग, घर में खुशियों का आगमन होगा
डायबिटीज और आंखों पर इसके प्रभाव: जानें लक्षण और नियंत्रण के उपाय
आज का मिथुन राशि का राशिफल 16 मई 2025 : दिन आपके लिए अत्यंत फलदायी रहेगा, खरीद सकते हैं नया वाहन
आज का कर्क राशिफल 16 मई 2025 : पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा, किसी परिचित से मुलाकात सालों बाद मुलाकात होगी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का आयरलैंड और इंग्लैंड दौरा: वनडे और T20 सीरीज की तैयारी