शिमला, 20 अप्रैल . जिला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(C), 75(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बीते 18 अप्रैल को हुई. शिकायत एक अनुसार एक प्रवासी मजदूर उनके घर में पानी मांगने के बहाने घुसा था. आरोप है कि इसके बाद उस शख्स ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने उनकी बेटी को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर डराया-धमकाया था.
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटना स्थल का भी निरीक्षण कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब को 157 रनों पर रोकना शानदार प्रयास था : क्रुणाल पांड्या
दिल्ली इमारत हादसा : आप नेता का भाजपा सरकार पर हमला, मुआवजे की मांग
हरियाणा वासियों सावधान! अगले 24 घंटे में इन 5 जिलों में बरसेगी आफत की बारिश
हनुमानजी की कृपा इन राशियों पर रहती है, यहां तक कि शत्रु भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकते।…
हरियाणा में अब इतने बजे आएगी और जाएगी बिजली! जारी हुई नई टाइमिंग