Next Story
Newszop

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जौनपुर में भी होगा पदयात्रा का शुभारम्भ : नदीम जावेद

Send Push

जौनपुर, 20 अप्रैल . भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जौनपुर में भी पदयात्रा का शुभारम्भ होगा. बड़ी संख्या में जिले के छात्र नौजवान किसान एवं आम आदमी को इस यात्रा से जोड़ा जाएगा. जनपद के भाजपा नेतृत्व की उदासीनता जिले के अधिकारियों के गैर ज़िम्मेदाराना रवैए से जनपद वासियों में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है. जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पदयात्रा की शक्ल में एक बड़े जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसको जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.

उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद ने रविवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अनेक तरह के संगीन अपराध से जौनपुर भी अछूता नहीं है. आए दिन छिनैती व बहन बेटियों के साथ उत्पीड़न हो रहे हैं जो अत्यंत चिंताजनक विषय है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. आज इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद ये बात निकल कर आई है कि जनपद जनता के बुनियादी मुद्दों पर एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगा.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि हर जगह लूट खसोट जारी है. जिस तरह का माहौल राज्य भर में बन रहा है, ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार की ज़मानत जब्त होने जा रही है. आम आदमी पार्टी को छोड़कर आए दर्जन भर से अधिक लोगों को कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता भी दिलाई. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों का विश्वास कांग्रेस की तरफ़ बढ़ रहा है. उससे स्पष्ट है कि आने वाले समय कांग्रेस जिले में राज्य में और देश भी एक मज़बूत शक्ति के रूप में स्थापित होगी. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने किया .

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now