मुरादाबाद, 20 अप्रैल . मुरादाबाद जनपद के सभी गिरिजाघरों में मसीही समाज द्वारा रविवार को ईस्टर पर्व (ईस्टर संडे) मनाया गया और जुलूस निकाले गए. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में सभी चर्चों में लोगों को विश्व शांति और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया. जुलूस के दौरान लोग हाथों में मोमबत्ती लिए गिरजाघरों में खड़े होकर प्रार्थना करते नजर आए.
पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में रविवार की सुबह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित हुआ. पादरी ब्रिजेश मेंसल ने चर्च में जुटे मसीहियों को संबोधित किया. उन्होंने सभी को पर्व की बधाई देते हुए प्रभु यीशु के दिखाए गए रास्ते पर चलने के लिए अनुरोध किया. साथ ही चौमुखापुल स्थित ओल्ड चर्च, बारादरी स्थित चर्च और कंपनी बाग स्थित चर्च में सुबह प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग जुटे. लोगों ने भजन व गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु को याद किया.
सिटी मैथोडिस्ट चर्च दांग के पादरी डेनियल मसीह ने बताया कि रविवार तड़के मसीही समाज के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मसीह के जीवित होने की खुशी में जुलूस निकाले. जुलूस सुबह छह बजे मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में पहुंचकर संपन्न हुआ. सुबह दस बजे पवित्र बाइबिल का पाठ हुआ. इसअवसर पर अंतिम सिंह, जॉर्ज बैंजामिन, अभिषेक विल्सन, राजन मसीह व रोबिन मसीह आदि माैजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दिल्ली : द्वारका में बेटे ने मां को मारी गोली, पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह
जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतकों से चेन्नई ने बनाये 176/5
समुदायों के बीच नफरत के कारण मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा : फारूक अब्दुल्ला
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी